मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना (Corona Cases in Mumbai) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस सप्ताह कोविड-19 संक्रमण की दर दो बार 15 प्रतिशत से ऊपर रही है. नगर निकाय के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 14 जून को संक्रमण दर 15.58 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. उस दिन 11,065 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से 1,724 में संक्रमण पाया गया था. इसके बाद 16 जून को संक्रमण दर 15.11 प्रतिशत रही थी. उस दिन 24 घंटे दौरान कुल 15,656 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से 2,366 में संक्रमण मिला था.
संक्रमण दर कुल जांचों की तुलना में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या के आधार पर निर्धारित होती है. पिछले महीने से संक्रमण दर में तेज वृद्धि देखी जा रही है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने जून के पहले सप्ताह से शहर में ताजा मामलों में वृद्धि देखने के बाद से डेली टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की थी. 7 जून से मुंबई में रोजाना कोविड-19 के मामले हजार से ऊपर आ रहे हैं. इनमें से कुछ दिन इन केसों की संख्या 2,000 से ऊपर चली गई थी. इसके बाद से कोरोना टेस्ट की संख्या भी कुछ दिनों को छोड़कर प्रति दिन 15,000 से अधिक हो गई.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 4165 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21,749 हो गई है. वहीं मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 2255 मामले मिले और शहर में एक्टिव केस बढ़कर 13,304 हो गए हैं.
दुनिया पर फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा! WHO का अलर्ट- बीते हफ्ते में 4% बढ़ी मौतों की संख्या
वहीं राजधानी दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण की दर 6.69 प्रतिशत रही. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गयी है जबकि लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,847 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 7,985 रिकवर हो गए. देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या अब 63,063 है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Coronavirus, Mumbai corona cases todayFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 19:51 IST